बाढ़ रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति भोला कुमार मंगलवार को लगभग 2 बजे बेहोशी की हालत में पाया गया, जिसके बाद रेल पुलिस ने बेहोशी के हालात में पड़े इस युवक को उठाकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया गया तथा उसके पास से मोबाइल फोन तथा लगभग 5000 रुपए लेकर फरार हो गए।