डुमरी में सड़क हादसे में बिहार के नवादा जिला के पंडेडीह निवासी विनोद कुमार यादव का की मौत हो गई। इसके शव का पोस्टमार्टम शनिवार को 2 बजे सदर अस्पताल में कराया गया। विनोद कुमार यादव खुद 10 चक्का ट्रक लेकर पटना से कोलकाता जा रहा था। इसी बीच डूंमरी थाना के पीछे एक ट्रक वाले से इनके ट्रक की टक्कर हो गई।जिसमें दोनों ट्रक से दो लोग घायल हो गए।