नगर के सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली दुर्गा पूजा समितियों और रामलीला कमेटियों को आदर्श नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' ने सम्मानित किया। यह भव्य सम्मान समारोह नगरपालिका सभागार में आयोजित हुआ। समारोह में नगर के 25 वार्डों की 100 समितियों को सम्मान राशि 2,500 रुपये और 11अंगवस्त्र प्रदान किए गए।