घाटशिला प्रखण्ड अंतर्गत कालचिति पंचायत के बांधडीह गांव के लालू सिंह की मौत पिछले दिनों शुक्रवार को वज्रपात के कारण हो गई थी। परिवार में एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था। पत्नी अनामी सिंह 2 वर्षीय पुत्री के साथ मृतक की मां बुधनी सिंह से रविवार की दोपहर 3 बजे झारखण्ड मुक्ति मोर्चा घाटशिला विधानसभा के पूर्व विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत आपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलाकर।