कासगंज जेल में बंद आजमगढ़ के शूटर ध्रुव सिंह उर्फ कुंठू सिंह को जेल में कान में दर्द होने की शिकायत हुई। जिसके बाद पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इलाज के लिए कासगंज जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों मे इलाज के बाद पुलिस फिर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसको कासगंज जेल लेकर रवाना हुई। जानकारी सोमवार दोपहर 3 बजे मिली।