स्वच्छ पवना, सुंदर पवना अभियान के तहत पवना पंचायत में बंद पड़ी गली को साफ कराया गया। लंबे समय से गली में गंदगी और कूड़ा-कचरे का अंबार लगा हुआ था, जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी। पंचायत के मुखिया मंटू सिंह की देखरेख में जेसीबी से सफाई कार्य कराया गया।सफाई अभियान के दौरान मुखिया मंटू सिंह स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने आसपास के लोगों से अपील की कि वे कहीं भी कचरा