लहार वृताकार मार्केटिंग सोसायटी पर खाद का टोकन लेने के लिए आज 1 बजे लाइन में लगे किसानों को खाद का टोकन तो नसीब नहीं हुआ लेकिन पुलिस की लाठी खाने को जरूर मिल गई जिस कारण चार किसान चोटिल हो गए दरअसल खाद को लेकर किसान परेशान है इसी खाद का टोकन लेने के लिए किसान लाइन में लगे थे लेकिन प्रधान आरक्षक ने इन अन्नदाताओं पर डंडे बरसा दिए जिसकी लोग निंदा कर रहे है