दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव कीर्ति नगर इलाके के क्लस्टर में पहुंचे, जहां बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह आयोजन कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर किया। वहां पहुंचकर देवेंद्र यादव ने बच्चों की शानदार चित्रकारी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।