पलिया वन क्षेत्र अंतर्गत गजरौला गांव में आज शनिवार को बाघ ने भैंस पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। गांव निवासी ग्रामीण अपनी भैंस को गन्ने के खेत की ओर चराने ले गए थे। खेत में छोड़ते ही घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक हमला बोल दिया।जिससे उसकी मौत हो गई। वही मौके पर अभी तक कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुंचा है।जहां इस घटना से ग्रामीणों में दहशद का माहौल है।