बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे शामली एसपी एनपी सिंह कैराना कोतवाली में पहुंचे। जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। एसपी ने विवेचकों को विभिन्न मामलों के गुण-दोष के आधार पर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विवेचनाएं समयबद्ध और निष्पक्ष तरीके से पूरी की जाएं ताकि जनता का विश्वास पुलिस व्यवस्था पर बना रहे।