रविवार को जारी मूसलाधार वर्षा के मध्य सुंदरनगर व आसपास के क्षेत्रों में फंसे मुसाफिर अथवा जरूरतमंद की हर मदद और सेवा के लिए सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी ने वीडियो जारी कर हरसम्भव मदद का दिया भरोसा। रविवार शाम 5 बजे सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी मूसलाधार वर्षा में जरूरतमंद है वे 9418057148 पर संपर्क कर मदद ले सकता है।