सीकर जिला मुख्यालय पर मास्टर प्लान 2041 के विरोध में मंगलवार को संघर्ष समिति की विस्तृत कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। मंगलवार शाम 4:00 बजे अध्यक्ष राजेंद्र डोरवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में अब तक किए गए कार्यों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मंत्री स्तर की वार्ता के बाद चाहे गए सुझाव तैयार करने पर भी निर्णय लिया गया।