साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोमईखुर्द में जमीन विवाद के चलते आरोपी ने मां बहन की अश्लील गाली देकर बुजुर्ग महिला को जमकर पीट दिया।प्रार्थीया बेलाबाई पति श्रीराम साहू उम्र67वर्ष नेतराम साहू के द्वारा जमीन विवाद चलते मारपीट की गई। पीड़ित की रिपोर्ट पर शाहजहां पुलिस ने आरोपी के विरोध भारतीय न्याय संहिता 2023BNS की धारा115(,2) 296,351(.3)दर्ज कर जांच में जुटी।