विद्युत उपमंडल चम्बा-1 के अंतर्गत आने वाले 160 डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को बोर्ड की ओर से अंतिम चेतावनी रूपी नोटिस जारी किए गए हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यदि समय पर बकाया राशि जमा नहीं करवाई गई तो इन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थाई रूप से काट दिए जाएंगे। बिजली बोर्ड ने इन उपभोक्ताओं से बिल राशि के रूप में 51.25 लाख रुपए की राशि वसूलनी है।