हिण्डौन में एएसपी सत्येन्द्र पाल सिंह द्वारा रीको हिण्डौन रीको के व्यापारियो एवं हिण्डौन डीएसपी दुलीचन्द की मौजूदगी में 1 सितम्बर सोमवार को शाम 6 बजे के करीब हिण्डौन के व्यापारियों की बैठक की ली गई ।जिसमें रीको के अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, दिलीप जैन सहित अन्य व्यापारीयो की बैठक लेकर बांग्लादेशी/ रोहिंग्या की पहचान कर भारत से निष्कासन करने सभी को हिदायत दी।