बोकारो विधानसभा क्षेत्र के उलगोड़ा पंचायत के काठुवारी ग्राम में विधायक श्रीमती श्वेता सिंह के द्वारा 100 KV का नया बिजली ट्रांसफार्मर लगाते हुए क्षेत्र की समस्या त्वरित समाधान की।यहां के ग्राम वासियों में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई थी।अब नए बिजली ट्रांसफार्मर की उद्घाटन किया गया।गुरुवार समय लगभग साढ़े ग्यारह बजे बताया गया कि यहां ग्रामीण वासियों के अनुरोध।