अमड़ापाड़ा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बुधवार 11 बजे करीब थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों और दुर्गा प्रतिमा के विषर्जन घाटों का निरीक्षण किया। अमड़ापाड़ा और महेशपुर से सटे बासमती में प्रतिमा विषर्जन घाट का निरीक्षण कर पूजा समिति से विषर्जन से पूर्व प्रतिमा भ्रमण के रूट चार्ट की जानकारी ली।