बेगू पंचायत समिति प्रधान नारू लाल भील ने बेगू एसीजेएम कोर्ट में किया समर्पण गुरुवार शाम 6 बजे मिली जानकारी। बेगू पंचायत समिति प्रधान नारू लाल भील जिन पर बेगू ऐसी जाम कोर्ट में चैक अनादरण का मामला दर्ज था एसीजेएम पीयूष जेलिया के द्वारा बुधवार को प्रधान भील को मशहूर घोषित किया गया था। गुरुवार को प्रधान नारू लाल भील बेगू एसीजेएम पीयूष जेलिया के समक्ष हुए पेश।