जल झूलनी एकादशी डोल मेला के अवसर पर अंता कस्बे में एक दर्जन से ज्यादा देव विमानों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बुधवार शाम 7:00 मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर कोटा बारां रोड पर पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। देव विमानों की शोभायात्रा दोपहर दो बजे बाद अलग अलग स्थानों से अजीतपुरा बालाजी मंदिर परिसर पहुंचे। उनके साथ विभिन्न व्यायाम शाला के उस्ताद..