मंडी जिला के भांबला क्षेत्र के मिलन सिंह राणा 28 अगस्त से शुरू होने वाले स्टार प्लस के नए सीरियल “संपूर्णा” में मिट्टी के भाई विशाल के किरदार में नजर आएंगे। छोटे-छोटे रोल से शुरुआत करने वाले मिलन सिंह राणा को Zee पंजाबी के धारावाहिक ‘सहजवीर’ (करन का रोल) से खास पहचान मिली थी। मिलन सिंह राणा अब संपूर्णा टीवी सीरियल पर दिखेंगे।