सैनी थाना क्षेत्र के गरई गांव के पास से बृहस्पतिवार की दोपहर पुलिस ने फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किया गया अभियुक्त विजय करन उर्फ मोहित यादव पर उसके ससुर ने 9 सितंबर को दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।वादी रामनाथ ने बताया था कि उनकी बेटी की दहेज की खातिर हत्या कर दी गई।वादी फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय भेजा।