चित्रकूट पुलिस द्वारा खोए हुए गुमशुदा मोबाइल बरामद कर आज मंगलवार की दोपहर 12 बजे राघव प्रेक्षागार में मोबाइल धारकों के सुपुर्द किया गया है। खोए हुए मोबाइल के संबंध में मोबाइल धारकों द्वारा विभिन्न तिथियों में CEIR पोर्टल में शिकायत दर्ज कराई गई थी। बरामद 75 मोबाइल की अनुमानित कीमत ₹10,35,000 बताई गई है।