जेएसएलपीएस के तत्त्वाधान में समुदाय संचालित प्रबन्धन प्रशिक्षण केंद्र भरनो परिसर में शुक्रवार को उत्तरी भरनो आजीविका महिला संकुल संगठन का वार्षिक आमसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका उदघाटन प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उराँव,अंचलाधिकारी अविनाश कुजूर,मुखिया मंजू देवी,जयराम उरांव और बीपीएम नीलकंठ कच्छप के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।