लखीमपुर खीरी जिले के सदर कोतवाली परिसर में शनिवार को आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहायक पुलिस अधीक्षक विवेक तिवारी ने की। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, व्यापारी वर्ग, धर्मगुरुओं और गणमान्य नागरिकों से आपसी भाईचारे व सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की।