निर्माणाधीन मकान में हादसा हो गया। दूसरी मंज़िल से गिरकर समदनगर निवासी इसहाक मुहम्मद (45) और छजमनपुरा निवासी राजकुमार अनुरागी (40) घायल हो गए। ठेकेदार दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उनका इलाज किया गया। डॉक्टरों ने इसहाक को एक माह तक काम न करने की सलाह दी है। परिजनों ने ठेकेदार व मकान मालिक से इलाज और आर्थिक मदद की मांग की।