मेरठ के अनुराग तेवतिया ने कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि गांव जहानपुरा में मस्जिद के निकट रिलायंस जिओ कंपनी का टावर लगा हुआ है। वहां रखी बैटरी को कर्मचारी वेयरहाउस में जमा कराने के लिए गया, तो उसमें बोझ कम मिला। इसके बाद उन्हें पता चला कि बैटरी से सेल चोरी किया गया। आरोप है कि पूर्व कर्मचारी ने ही चोरी की।