जिले के पखांजूर में आये दिन नकली खाद का मामला सामने आता है तो दूसरी ओर खाद की कमी से किसान परेसान है जिसके चलते विभाग अब सक्रिय हो गया है जहाँ कुछ दिन पहले रायपुर से पखांजूर खाद से भरी ट्रक खाली कर रहे वाहन को विभाग द्वरा शक के आधार पर देवनाथ ऐजेंसी के खाद से भरी ट्रक को जांच किया गया जिसमें दुकानदार द्वरा सम्पूर्ण दस्तावेज दिया गया।