तहसील सतपुली में आकर पूर्व प्रधान के साथ दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की और कहा लोक मणी जुयाल ने बिना किसी बात के गाली गलौज मारपीट की है और उसे धक्का दिया जिसमें नीलम देवी का पैर में चोट आई ,इस परएसडीएम ने शक्ति से कार्रवाई करने हेतु नायब तहसीलदार चौबट्टाखाल करिश्मा जोशी को मामले की जांच रिपोर्ट दर्ज करने को निर्देशित किया।