रविवार 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार तहसील खुंडियां की आम जनता ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ को सामूहिक पत्र लिख कर समूचे इलाके की सडकों की दुर्दशा बयां कर तुरंत मुरम्मत की अपील की है।साथ ही मांग की है कि उनकी तकलीफों को सुनने का समय दिया जाए। तहसील खुंडियां की लगभग सभी सडकों की हालत बेहद खराब है ।