24 अगस्त को स्थानीय पिल्लई टाउन हाल में संपन्न हुई चाईबासा चेम्बर की पन्द्रहवीं वार्षिक आमसभा कार्यक्रम की तय रुपरेखा के अनुसार अपने निर्धारित समय से कार्यक्रम की शुरुवात हुई। सर्वप्रथम 21 सदस्यीय कार्यसमिति की मंच पर आमंत्रित किया गया। मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन किया गया।