बुधवार सुबह 11:53 पर घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत पटखौली गांव के बागीचे में मंगलवार रात मिले अधजले शव पर ASP सिद्धार्थ ने जानकारी दी है ASP ने बताया कि कल रात घुघली पुलिस को पटखौली गांव के पास एक अज्ञात मोटरसाइकिल के खड़े होने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची छानबीन प्रारंभ की तो बाइक से कुछ दूरी पर बगीचे में एक जला हुआ शव बरामद हुआ श