सलोन कोतवाली पुलिस ने चोरी के आरोप में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,चोरी में प्रयुक्त सामान किया बरामद। 10:9:2025 को 4:40 पुलिस ने संजीत कुमार निवासी ग्राम मुर्तजानगर कोतवाली सलोन व राजा बाबू उर्फ राज निवासी कटरा मुस्तफाबाद थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। चोरी में प्रयुक्त सामान,व नगद 6010 रुपये बरामद किए हैं।