शुक्रवार दोपहर मंझनपुर एसपी कार्यालय आंखों से दिव्यांग एक युवती पहुंची थी।शिकायती पत्र देते हुए उस युवती ने बताया कि कुछ माह पहले पिपरी इलाके में रहने वाली उसकी चाची अपने घर ले गई थी।चाचा बाहरी लड़कों को बुलवाती थी और उसके साथ रेप करवाती थी।बताया कि जबरन उसका अबॉर्शन भी करवाया है। पीड़िता ने बताया कि वह मजबूर थी कुछ ना कर सकी।पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।