अनंत चतुदर्शी का व्रत शनिवार 1:00 बजे को खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के गुलाबनगर मोहल्ले में लोगों ने काफी श्रद्धा व भक्तिमय माहौल में किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार व कथा सुनने के बाद अनंत भगवानके खोजने की परंपरा को भी अपनाया फिर पंडितों द्वारा पुरुषों के दाहिनें एवं महिलाओं के बाएं हाथ में चौदह गांठों वाला अनंत पहनाया गया। बताया जा रहा है कि