पौड़ी शहर के नए बस अड्डे के समीप पुस्ता टूटने से पौड़ी–देवप्रयाग मोटरमार्ग पर यातायात बाधित हो गया है। भारी बारिश के चलते पुस्ता का मलबा सड़क पर आने से दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रुक गई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड संख्या-1 के सभासद सूरज बिष्ट ने बताया कि यह पुस्ता लगभग चार साल पहले ही टूटना शुरू हो गया था।