वीरवार को नगर पंचायत शाहपुर पेयजल आपूर्ति हेतु ओवरहेड टैंक निर्माण के लिए श्री शनि देव मंदिर के सामने जगह चिन्हित की गई है वही केवल सिंह पठानिया के कर कमलों द्वारा विधिवत पत्थर रखा जाएगा। इस टैंक निर्माण से सीहोलपूरी, क्यारी, झूलाड़ विकास नगर व शाहपुर को पेयजल आपूर्ति की जाएगी।