द्वारका और बाहरी दिल्ली को जोड़ने वाले UER 2 पर दोपहिया वाहनों के लिए प्रतिबंध के बावजूद बाइकर्स इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। नजफगढ़ पुलिस ने रविवार को अचानक कार्रवाई कर दर्जनभर से ज्यादा बाइकर्स को रोका और उनके खिलाफ चालान किया। 40 से 70 लाख की हार्ले डेविडसन, BMW जैसी महंगी बाइकों का लाखों का चालान हुआ। बाइकर्स को रोका और उन्हें नियमों की जानकारी दी।