धार जिले में लगातार बारिश का कहर – तिरला क्षेत्र के सेमलीपूरा में दिलावरा नदी की रपट से बहा पिकअप वाहन।धार जिले में हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी बीच तिरला थाना अंतर्गत ग्राम सेमलीपूरा में दिलावरा नदी पर बना रपट हादसे का कारण बन गया।जानकारी के अनुसार, रपट पर से गुजर रहा एक पिकअप वाहन तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया।