यमुनोत्री हाईवे 19 वें दिन भी नहीं खुल सका है। इससे यमुनोत्री धाम सहित आसपास के आधा दर्जन गांवों कस्बों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार शाम 5 बजे तक खरसाली गांव के लिए 82 रसोई गैस सिलेंडर और 34 रसद सामग्री भेजे गए हैं। वहीं बनास गांव के ग्रामीणों को हनुमाचट्टी में 109 रसद साम्रगी के पैकेट वितरित किए गए।