हिस्ट्रीशीटर दिनेश हत्याकांड में रोजाना नए मामले उजागर हो रहे हैं। अब हिस्ट्रीशीटर के भाई रमेश ने आरोप लगाया कि आरोपी प्रधान बजरंगी पर गैंगस्टर अनिल निषाद, अजय कन्नौजिया को हिस्ट्रशीटर दिनेश के पाले से लाकर मुख्य आरोपी जुगुल से मिलवाया। वहीं गोला के आरोपी विवेक सिंह को भी बुलाकर हत्याकांड में शामिल किया।