गणेश उत्सव के समापन अवसर पर प्रतिमा विसर्जन के लिए नगर पालिका परिषद बैतूल ने विशेष दिशा-निर्देश जारी शुक्रवार 5 बजे किए हैं। नगर पालिका परिषद बैतूल द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए शहर के करबला घाट, दामादैयत घाट तथा फिल्टर प्लांट के समीप माचना नदी में विसर्जन की आवश्यक व्यवस्था की गई है।