महसी तहसील क्षेत्र में बह रही सरयू नदी तेजी से कटान कर रही है। सबसे ज्यादा कटान की जद में जानकी नगर गांव है। स्थिति यह है कि अब गांव अस्तित्व विहीन होने के कगार पर है। गांव निवासी छोटकन्ने, चेतराम, भानमती, ओमकार आदि दर्जनों लोगों के मकान सरयू नदी की तेज धारा में समाहित हो गए हैं। आलम यह है कि भयभीत ग्रामीण गुरुवार दोपहर अपना मकान खुद तोड़ते दिखाई दिए।