मानकी गांव में भूमिधर दर्ज भूमि पर कब्जा न मिलने का मामला सामने आया है। प्रार्थी परिवार ने क्षेत्रीय लेखपाल पर भी आरोप लगाए। उन्होंने ने लेखपाल पर आदेश के बावजूद कुरा न बनाने का आरोप लगाया है। पीड़ितों का कहना है कि उनकी पैतृक भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर तालाब और ईंट भट्टा बना लिया है। पीड़ितों ने प्रशासन से जांच कर कब्जा दिलाने की मांग की है।