सोमवार की सुबह 11:00 गजहड़वा मोड के पास रतसिया के रहने वाले गोविंद अपने पुत्र अनुज को लेकर बनकटा जाते समय पिकअप ने ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही अनुज की मौत हो गई। पिता समेत पिकअप सवार दो लोग भी गंभीर रूप से घायल लोग हैं सूचना में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया मोर्चरी भेज दिया। तीनों घायलों का उपचार देवरिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।