वन संपदा की सुरक्षा और अवैध कटाई पर अंकुश लगाने डीएफओ अक्षय भोंसले के नेतृत्व में वन विभाग सुकमा ने बड़ी कार्यवाही की, रेंजर गुरुवचन सिंह के मार्गदर्शन में सघन छापामार कार्यवाही कर अवैध हाथ चिरान लकड़ी का भंडाफोड़ किया गया, इस दौरान 10नग सागौन हाथ चिरान से भरा एक ऑटो जप्त किया गया, एवं सुकमा नगर में फर्नीचर मार्ट से 61नग अवैध चिरान को जप्त किया गया।