बकेवर पुलिस ने लखना कस्बा में ढाई माह पूर्व हुई चोरी और इंद्रापुर मिनी सचिवालय में हुई दो चोरी की वारदातों का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मोहित उर्फ राजा पुत्र बिष्णु, निवासी निवाड़ी कला थाना बकेवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण और 12200 नगदी बरामद की गई है।