सहारनपुर की थाना कोतवाली मण्डी पुलिस ने हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई रविवार को एसएसपी सहारनपुर के निर्देशन और थाना प्रभारी बीनू सिंह के नेतृत्व में की गई। 1 अगस्त 2025 को तुषार कुमार पुत्र चतूर सिंह निवासी सिवेन्द्र विहार कॉलोनी, थाना मण्डी ने पुलिस को तहरीर दी थी।