चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में बुधवार से बड़े वाहनों के लिए आवाजाही सुचारू हो गई है। आवाजाही सुचारू होते ही वाहन चालकों सहित जिला प्रशासन एवं यात्रियों ने राहत की सांस ली है। बीते 29 अगस्त से चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बारिश के कारण स्वाला के समीप यातायात के लिए बंद चल रहा था। जिसे अब पूर्ण रूप से यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है।