गुरुआ प्रखंड के बड़ही बिगहा गांव स्थित सनराइज नर्सिंग होम के संचालक सह डॉक्टर पर मरीज की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। शुक्रवार को दुब्बी गांव निवासी 50 वर्षीय शिव चौधरी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।