पटना के चित्रगुप्त नगर थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर में बुधवार की रात करीब 12 बजे अज्ञात अपराधियों ने जमीन कारोबारी एवं आरजेडी नेता राजकुमार राय की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।